सुनहरी आवाज़ सुनहरे साल - पंडित जसराज
१. राग भौरवी भराव
२. राग बसंत मुखारी
३. राग भाटियार
४. राग माधमद सारंग
५. राग चारूकेशी
६. राग दरबारी
७. राग शंकरा
८. राग मरवा
१. राग भौरवी भराव
२. राग बसंत मुखारी
३. राग भाटियार
४. राग माधमद सारंग
५. राग चारूकेशी
६. राग दरबारी
७. राग शंकरा
८. राग मरवा
1 comments:
मान्यवर
आपका हिन्दी चिट्ठाजगत में हार्दिक स्वागत है। आपके इस सुन्दर ब्लॉग पर जब हम आते हैं तो एक बड़ी परेशानी होती है। आपका प्लेयर ऑटो ओन मोड में होने से एक तो अचानक बजने लगता है, दूसरे होमपेज पर जाने से जितनी भी पोस्ट दिखती है उन सबके प्लेयर एक साथ बजने लगते हैं, उससे इतना सुन्दर संगीत खिचड़ी होने लगता है।
आप इसे या तो ऑटो ओन मोड से निकाल दीजिये या फिर कोई ऐसा प्लेयर लगायें जिससे सुनने में व्यवधाण ना हो।
सहायता के लिये इस पोस्ट का सहारा भी लिया जा सकता है।
पॉडकास्टर; क्या आप प्लेयर बदल बदल कर थक चुके हैं?
------------------------------------------------
॥दस्तक॥,
गीतों की महफिल,
तकनीकी दस्तक
Post a Comment